जम्मू-पठानकोट हाईवे पर खरोट मोड़ के पास काकू वैष्णो ढाबे पर खाना खाने आए दो लोगों ने बंदूक की नोक पर ढाबा मालिक और स्टाफ को पीटा: एक निकला पुलिसवाला
सीसीटीवी कैमरे में कैद देर रात जम्मू-पठानकोट हाईवे पर खरोट मोड़ के पास काकू वैष्णो ढाबे पर खाना खाने आए दो लोगों ने बंदूक की नोक पर ढाबा मालिक और स्टाफ पर हमला कर दिया। जिससे दो लोग घायल हो गये, हमलावर करीब डेढ़ घंटे तक घायल को पीटते रहे। बाद में सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों हमलावरों को हिरासत में ले लिया और घायल ढाबा मालिक और एक अन्य कर्मचारी को इलाज के लिए जीएमसी कठुआ भेजा।
घायल भूषण कुमार ने बताया कि रात में उनके ढाबे पर 3 लोग खाना खाने आये थे, जिनमें से दो लोगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि हथियार के बल पर उन लोगों ने धमकी देते हुए उनके काउंटर से पैसे भी निकाल लिये, बल्कि उनके साथ बुरी तरह मारपीट भी की, उन्होंने मांग की कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। या जा रहा है कि मारपीट करने वाले दोनों लोगों में से एक पुलिसकर्मी है जो जिला कठुआ लाइन में तैनात है।