दुखद ख़बर: सांबा जिला के पहाड़ी क्षेत्र सुंब के गांव समोठा में बसंतर दरिया पार करते बहा एक लड़का: अभी तक नहीं मिला कोई सुराग, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने छेड़ रखा है अभियान
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसर कल सांबा जिला के पहाड़ी क्षेत्र सुंब के गांव समोठा में बसंतर दरिया पर एक लड़का सचिन सिंह पुत्र शैल सिंह दरिया क्रॉस कर रहा था कि पानी ज्यादा आने के कारण बह गया अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। सांबा पुलिस और SDRF की टीम ने बसंतर दरिया में तलाशी अभियान छेड़ रखा है। हम अपने न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से पहले भी आपको बताते आए हैं कि किस तरह से यह पहाड़ी इलाके जो की बारिश के मौसम में दरिया बसंतर के उफान पर चढ़े रहने के कारण कटे रहते हैं और लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर इसको क्रॉस करते हैं। इसमें दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। पहले भी एक वीडियो में हमने आपको दिखाया था कि सात आठ लोग जब क्रॉस कर रहे थे तो किस प्रकार एक आदमी उनमें डूब गया था लेकिन बाद में उसके साथी ने उसको बचा लिया। लेकिन कल किस घटना में जो लड़का बह गया उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है हमारी भगवान से भी यह प्रार्थना है कि वह लड़का बच जाए और अपने घर वापस आ जाए। हमने लोगों को यही हिदायत दी थी कि इसको पार करने की कोशिश ना करें हम फिर से उनके आगे यह अपील करते हैं की “कभी न पहुंचने से देर भली”