बारिश ने खोली नेशनल हाईवे वालों की पोल: सांबा में पूरी Toe वॉल गिरी
इस बार की भारी बरसात ने वैसे सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। लेकिन इस बरसात के साथ ही नेशनल हाईवे वालों की पोल भी खुलती जा रही है जैसा कि आपने पहले भी देखा है कि भारी बारिश के चलते नेशनल हाईवे अथॉरटी द्वारा बनवाए गए जितने भी पुल हैं जो की सिक्स लाइन नेशनल हाईवे के तहत बन रहे थे वह तकरीबन या तो बैठ गए हैं या उन में दरारें पड़ गई हैं। जिनमें तरनाह का पुल, बैंई का पुल और सांबा का ब्रिज के ऊपर से बंद किया गया था क्योंकि वह भी वहां से टूट गया था। तो इस प्रकार से बारिश ने नेशनल हाईवे वालों की पोल खोल दी है। अब इसका ताजा तरीन उदाहरण देखने को मिला जब नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा लगाई गई बाउंड्री कम को वाल जो की कैहली मंडी के अनिल सिंह उर्फ बिट्टा के घर के नीचे लगाई गई थी, ताकि उनका घर बरसात की वजह से नीचे बैठ ना सके, क्योंकि ब्रिज बनाने के लिए उनकी काफी मात्रा में जमीन चली गई थी। वह बाउंड्री वॉल पूरी की पूरी कल रात डह गई। घनीमत यह रही कि उसे वक्त कोई गाड़ी वाला वहां से गुजर नहीं रहा था अगर कोई गाड़ी वाला वहां से गुजर रहा होता तो एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था जिसमें कई जाने जा सकती थी क्योंकि टो वाल 3 मंजिला इमारत से भी ज्यादा ऊंची थी। इतनी बड़ी बाउंड्री/टो वाल का गिरना वाकई में एक बहुत बड़ा हादसा है। यह अपने आप में एक कालाबाजारी की हकीकत बयां करता है कैसे इतनी बड़ी टो बाल गिर गई, किस तरह का घटिया मटीरियल नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने वहां पर लगाया था और उसकी गुणवत्ता की जांच किसने की। इस टो बाल के गिरने के साथ-साथ अनिल सिंह ने जो अपनी बाउंड्री बाल लगाई थी वह भी इसके साथ ही नीचे बैठ गई जिससे उनका काफी नुकसान हुआ। बाद में क्या ली मंडी और सांबा के बहुत सारे लोग वहां पर कटे हो गए और और उन्हें प्रशासन के खिलाफ एक जबरदस्त प्रदर्शन किया उन्होंने कहा कि इस घटिया काम की जांच होनी चाहिए। हमारा प्रशासन से यह अनुरोध है कि इस तरह के घटिया काम करने वाले ठेकेदारों के लाइसेंस सस्पेंड किए जाएं और नेशनल हाईवे वालों को पेनल्टी डाली जाए ताकि इस तरह का कोई नुकसान फिर ना होना पाए और अनिल सिंह उर्फ बिट्टा को भी उनकी दीवार गिरने का पूरा मुआवजा दिया जाए।