युवा राजपूत सभा ने की प्रेस वार्ता: दिया कविंदर गुप्ता के बयान का जवाब
आज युवा राजपूत सभा के पदाधिकारियों द्वारा जम्मू में प्रेस वार्ता की गई जिसमें उन्होंने कविंदर गुप्ता द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी से कोई पैसा नहीं लिया है। रायपुर समाज बिकने के लिए नहीं जाना जाता है। उन्होंने कहा है कि अगर उनके द्वारा या उनकी टीम के किसी सदस्य द्वारा किसी भी किस्म का कोई पैसा लिया गया हो औल अगर कविंद्र गुप्ता जी इनका प्रूफ दे दे तो वह अपनी राजपूत सभा की प्रधानगी से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा को लेकर लेकर माननीय साथिया जी, जुगल किशोर शर्मा मेंबर पार्लियामेंट, चंद्र प्रकाश गंगा जी आदि सभी ने उनके स्टैंड को अनुमोदित किया था और कहा था कि यह टोल प्लाजा गलत है। उन्होंने कहा कि उनके साथ जितने लोग टोल प्लाजा पर गए थे क्या वह सभी बिके हुए थे। उन्होंने कहा कि इस तरह से राजपूत समाज पर लांछन लगाना और साथ ही साथ में डोगरा समाज पर लांछन लगाना एक बड़ी ही अशोभनीय और गिरी हुई हरकत है। उन्होंने कहा कि डोगरा समाज इस बात को सहन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि दूसरों को बारे में बातें करने से पहले श्री कविंदर गुप्ता जी को अपने गिरेबान मे भी जांच लेना चाहिए की क्या वह दूध के धुले हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह बात बीजेपी पार्टी द्वारा अनुमोदित नहीं है तो उनको इस पर सव्त संज्ञान लेना चाहिए। सनद रहे कि कल ही एक वार्ता में कविंदर गुप्ता जी ने कहा था कि टोल प्लाजा पर बात करने वाले राजपूत सभा के सदस्य कहां हैं। उन्होंने किसी के कहने पर पैसे लेकर यह ड्रामा किया था। उनकी इस बात का जवाब देने के लिए ही आज युवा राजपूत सभा द्वारा जम्मू में एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई गई थी।