सांबा के रख अंब टाली इलाके में आया एक आत्महत्या का मामला सामने: जमीनी झगड़े से था त्रस्त
जिला सांबा के रख अंब टाली में एक आत्महत्या का मामला सामने आया है जिसमें बोधराज नाम के एक शख्स ने जिसकी उम्र 51 साल बताई जा रही है आत्महत्या कर ली। सूत्रों से पता चला है कि बोधराज का जमीन संबंधी विवाद चल रहा था जिससे वह बहुत ज्यादा त्रस्त था। पिछले कई महीने से यह झगड़ा सुलझाया नहीं जा रहा था। मामला कोर्ट कचहरी तक पहुंच गया था। कल ही वह अपने जमाई के साथ कोर्ट से होकर जब घर आया तो कहते हैं कि शाम के वक्त उसने कोई जहर वाली चीज का ली जिससे वह बीमार हो गया और उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उसकी बिगड़ती हालत को देखकर उसको जम्मू रेफर कर दिया गया, यहां पर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में उसकी मृत्यु हो गई। उसके परिजनों ने उसका शव लाकर रखा में रोड पर रख दिया और रोड को ब्लॉक कर दिया। उनका आरोप था कि बोधराज मरा नहीं है बल्कि उसको मारा गया है उसको इस तरीके से परेशान किया गया कि उसने अपनी लीला समाप्त कर ली। खबर लिखने तक पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी और परिजनों को समझा-बुझाकर सड़क खुलवाने का काम कर रही थी।