अमर क्षत्रीय राजपूत सभा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस: एमपी जुगल किशोर ही होंगे मुख्य अतिथि

अमर क्षत्रिय राजपूत सभा ने आज जिला सांबा में अमर क्षत्रिय राजपूत सभा के भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें सभा के प्रधान रिटायर्ड कैप्टन इंद्र सिंह मौजूद थे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंद्र सिंह ने बताया कि 23 सितंबर को होने वाले महाराजा हरि सिंह के जन्मोत्सव के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय मेंबर पार्लियामेंट श्री जुगल किशोर शर्मा जी होंगे और उनके साथ आशीष सूद प्रिसाइडिंग गेस्ट और गेस्ट आफ आनर के रूप में कुंवर नारायण सिंह जमवाल जोकि अमर क्षत्रिय राजपूत सभा के पूर्व प्रधान हैं वह उपस्थित होंगे। उन्होंने कहा कि महाराजा हरि सिंह जी ने बड़े अच्छे कार्य किये हैं। उनके किए हुए कार्यों की कोई तुलना नहीं की जा सकती। सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने अपने कार्यों में कोई क्षेत्र विशेष पर ध्यान नहीं दिया और सारी स्टेट को सामने रखा। उन्होंने कहा कि महाराजा हरि सिंह जी के जन्मोत्सव पर जो छुट्टी मिली है वह इस मौजूद LG महोदय की सरकार में ही मिली है। और वह उनका बड़ा शुक्रगुजार है कि उन्होंने लोगों की वर्षों की इस डिमांड को पूरा किया गया जिसके लिए कई सालों तक लोगों ने संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि पहले वाली कई सरकारों के आगे उन्होंने विनती की की महाराजा हरि सिंह के जन्मदिन पर छुट्टी घोषित किया जाए लेकिन कोई भी नतीजा नहीं निकला। उन्होंने कहा कि वह सभी लोगों को सादर आमंत्रित करते हैं कि इस महत्वपूर्ण पर्व पर अपने बच्चों सहित सारे राजपूत सभा के भवन में पधारे और महाराज के कार्यक्रम में हिस्सा ले और उसके बाद लंगर ग्रहण करें। पत्रकारों द्वारा यह प्रश्न किए जाने पर की कुछ युवा राजपूत सभा के सदस्यों ने कहा है कि वह बीजेपी के किसी भी नेता को मंच पर नहीं बैठने देंगे तो उन्होंने कहा कि अमर क्षत्रिय रायपुर सभा की अपनी नियमावली है जिसमें एक कुमार सभा भी है। उन्होंने कहा कि अमर क्षत्रिय रायपुर सभा 1907 से कम कर रही है, वह युवा राजपूत सभा के बारे में नहीं जानते और अगर कोई ऐसा बयान देता है तो वह उनके लिए कोई मायने नहीं रखता। उन्होंने कहा कि माननीय मेंबर पार्लियामेंट जुगल किशोर शर्मा जी को उन्होंने बहुत पहले ही आमंत्रित कर दिया था। उन्होंने फिर से लोगों से यह अपील की की सारे मुद्दों को छोड़कर महाराज जी के जन्मोत्सव के इस पर्व में अपने सारे रिश्तेदारों, बाल बच्चों के साथ सांबा में राजपूत सभा के भवन में उपस्थित हो और लंगर ग्रहण करें।