आज सांबा के सुंब ब्लॉक में डीडीसी अध्यक्ष श्री बलवान सिंह द्वारा रामलीला ग्राउंड की चारदीवारी का शुरू करवाया गया काम

Screenshot_20230827_191003

आज सांबा के सुंब ब्लॉक में डीडीसी अध्यक्ष श्री बलवान सिंह द्वारा रामलीला ग्राउंड की चारदीवारी का काम शुरू करवाया गया। इसके लिए रामलीला कमेटी के लोगों द्वारा उनको बहुत धन्यवाद किया गया।3 लाख की लागत से शुरू होने वाले इस काम को उन्होंने अपने फंड से शुरू करवाया है। इस मौके पर इस मौके पर बलवंत सिंह डायरेक्टर रामलीला क्लब, भाजपा मंडल प्रधान बलविंदर सिंह, धर्म सिंह, पंच तुलाराम पुरुषोत्तम लाल एक्स सर्विसमैन शुभम सिंह आदि उपस्थित रहे।