खुशखबरी…भारत में Covid-19 वैक्सीन स्पूतनिक वी का उत्पादन शुरू। हिमाचल प्रदेश के बड्डी में बना वैक्सीन का पहला बैच क्वालिटी कंट्रोल जांच के लिए मास्को भेजा जाएगा
Covid-19 News: भारत में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए एक और वैक्सीन का उत्पादन शुरू हो गया है. यह वैक्सीन है रूस की स्पूतनिक वी (Sputnik V). 24 मई को आए एक संयुक्त बयान में रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) और भारतीय दवा उत्पादक कंपनी पैनासिया बायोटेक (Panacea Biotec) ने इसकी जानकारी दी है.
संयुक्त बयान में कहा है कि भारत में कोरोना टीकाकरण के लिए तीसरी वैक्सीन के रूप में इमरजेंसी यूज की मंजूरी हासिल करने वाली स्पूतनिक वी वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर दिया गया है. इस बयान में आगे कहा गया है कि पैनासिया बायोटेक के हिमाचल प्रदेश के बड्डी में बना वैक्सीन का पहला बैच क्वालिटी कंट्रोल जांच के लिए मास्को (Moscow) स्थित गामालेया सेंटर ( Gamaleya Centre) भेजा जाएगा.