गांव कटली सुंब निवासियों ने खुद पैसा एकत्रित कर सड़क निर्माण का बीड़ा उठाया

गांव कटली सुंब के लोगों ने रोजमर्रा की रोड की समस्या के निदान के लिए खुद पैसे एकत्रित कर रोड बनाने का बीड़ा उठाया है। गांव के लोगों का कहना है कि नेताओं से लेकर अधिकारियों तक सभी को आवेदन देने के बाद भी उनकी रोड की समस्या का हल नहीं हुआ तो उन्होंने खुद ही इस समस्या के निदान करने का मन बनाया। उनके गांव को जाने के लिए एक नाले में से जाना पड़ता है जिसमें हरदम पानी रहता है बरसात के दिनों की तो बात ही छोड़िए ऐसे भी वहां जाने के लिए वह नाला पानी से ही भरा रहता है जिससे लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी होती है। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को और गांव से बाहर जाकर काम करने वालों के लिए भी एक बहुत बड़ी समस्या है। उन्होंने कई सालों से लगातार पंचों सरपंचों बीडीसी डीडीसी सभी को मिलकर उनकी इस रोड की समस्या के बारे में बताया लेकिन कोई हल नहीं निकला।यहां तक सांबा एडमिनिस्ट्रेशन से मिलने के बाद भी उनकी जब भी समस्या का कोई निदान नहीं हुआ तो उन्होंने खुद ही पैसे एकत्रित कर नाले के साथ-साथ कच्ची सड़क बना डाली। अब उनको इस बात का डर सता रहा है कि जब बरसात होगी तो पानी आएगा तो उनकी यह सड़क बह जाएगी और उनके सारे किए किराए पर पानी गिर जाएगा। अब उनके प्रशासन से यह अपील है कि कच्ची सड़क उन्होंने बना डाली है इसके साथ क्रिएट डाले जाए जिससे आने वाले समय में यह सड़क बह ना सके। बीच में एक दो जगह पुलिया का भी निर्माण नहीं हुआ है अगर वह भी कर दिया जाए तो उनके गांव को जाने वाली यह सड़क अच्छी तरीके से बन जाएगी जिससे उनके गांव के लोगों को बहुत ही फायदा होगा।