जन्माष्टमी के उपलक्ष में बाबा जी के जन्म स्थल गढ समोठा में मनाया गया बाबा जी का जन्मदिन: श्रद्धालुओं ने लंगर के साथ संस्कृत कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया

जन्माष्टमी के उपलक्ष में बाबा जी के जन्म स्थल गढ समोठा में बाबा जी का जन्मदिन मनाया गया जिसमें लंगर की व्यवस्था के साथ-साथ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। सनद रहेगी बाबा जी का जन्म गढ़ समोठा में हुआ था। वहां पर माता कल्ली देवी और बाबा लद्दा जी की वर्षों की तपस्या के बाद बाबा शिवो जी का अवतरण हुआ था। गढ़ समोठा में सड़क वगैरह ना होने की वजह से श्रद्धालुओं का काफी कम मात्रा में जाना होता है। लेकिन अब धीरे-धीरे प्रयास किया जा रहे हैं कि वहां भी श्रद्धालु जा सकें। तो इस बार श्राइन डेवलपमेंट कमेटी गौरन की तरफ से बाबा शिवो का जन्मदिन गढ़ समोठा में धूमधाम से मनाया गया। लंगर आदि की व्यवस्था की भी श्रद्धालुओं ने बहुत प्रशंसा की।

0