जम्मू कश्मीर में घुसपैठ के लिए अफगानी आतंकियों सहित 200 आतंकी गुलाम कश्मीर में लांचिंग पैड पर तैनात
श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। केंद्र शासित जम्मू कश्मीर प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशों में बढ़ोतरी हो सकती है। इस सिलसिले में खुफिया एजेंसियों ने एक अलर्ट जारी किया है। सूत्रों के मुताबिक, इस समय गुलाम कश्मीर में करीब 200 आतंकी विभिन्न लांचिग पैड पर जम्मू कश्मीर मेे घुसपैठ के लिए उचित मौका तलाश रहे हैं। इनमेे कई अफगानी आतंकी भी हैं।
खुफिया एजेंसियों ने केंद्र सरकार को भेजी अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि बीते डेढ़ माह के दौरान गुलाम कश्मीर मेें एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की निगरानी में स्थित आतंकियों के लांचिंग पैड पर हलचल बढ़ गई है। इन लांचिंग पैड पर मौजूद आतंकियों में से अधिकांश पश्तो भाषी हैं और इसकी पुष्टि एलओसी के साथ सटे इलाकों में सेना द्वारा पकड़े गई आतंकियों की रेडियो बातचीत से भी होती है। इससे लांचिंग पैड पर अफगानी आतंकियों की मौजूदगी का संकेत मिलता है। संबंधित सूत्रों ने बताया कि बीते 10 दिनों में उड़ी सेक्टर में हुए घुसपैठ के विभिन्न प्रयासों से भी पता चलता है कि आतंकी आने वाले दिनों मे घुसपैठ की और कोशिशेे भी करेंगे।
पाकिस्तानी सेना और उसकी खुफिया एजेंसी आइएसआइ उत्तरी कश्मीर में हिमपात से घुसपैठ के रास्ते बंद होने से पहले ज्यादा से ज्यादा आतंकियों को जम्मू कश्मीर में घुसपैठ कराने के लिए हर तरीका इस्तेमाल कर सकती है। सेना द्वारा उड़ी में पकड़े गए पाकिस्तानी आतंक अली बाबर ने भी इसकी पुष्टि की है। उसने पाकिस्तानी सेना द्वारा संचालित लांचिंग पैड और आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप के बारे में भी कई अहम जानकारियां भी दी हैं।
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं होने जा रहा है। इससे पहले भी बीते कई वर्षों से पाकिस्तान ऐसी हिमाकत करते आया है। ऐसी कार्रवाई के बावजूद उसे हार बार मुंह की खानी पड़ी है। सीमाओं पर तैनात भारतीय सेना के जवान हर समय मुस्तैद रहते हैं। यहीं वजह है कि हाल ही में सेना ने एक पाकिस्तानी आतंकी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।