टोल प्लाजा के खिलाफ हर्ष देव ने किया नेशनल हाईवे अथॉरिटी के खिलाफ प्रदर्शन: काले झंडे लेकर आए कार्यकर्ता
आज टोल प्लाजा के खिलाफ हर्ष देव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ नेशनल हाईवे अथॉरिटी के ऑफिस के बाहर जम्मू में प्रदर्शन किया। वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ काले झंडे लेकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी के खिलाफ नारे लगा रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों को लूटने की कोई कसर नहीं छोड़ी है और लूटने के अलग-अलग बहाने बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप टोल प्लाजा की बात करें तो रास्ते जो है इस वक्त टूटे पड़े हैं और नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा तब भी टोल वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि न सिर्फ सरोर टोल प्लाजा बल्कि उधमपुर से लेकर चेनैनी का रास्ता जो है वह 7 सालों में नहीं बन पाया है उसकी हालत बहुत ही खराब है। और इसी तरीके से चेनैनी से लेकर रामबाण तक का जो रास्ता है वह भी बिल्कुल खराब है। उन्होंने कहा तब भी टोल वहां पर काटा जाता है। यह पूछे जाने पर की नेशनल हाईवे अथॉरिटी के लोग इस वक्त दिल्ली से टीम आने से पहले उसकी दुरूस्ती करने में लगे हैं। उन्होंने कहा है कि अगर रोड की दुरूस्ती की जाती है तो वह ठीक है। लेकिन अगर लीपा पोती की जाती है कि उनके जाने के बाद फिर से गड्ढे निकल जाएंगे। तो उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल ही नाजायज होगा। उन्होंने कहा वह इसलिए ही यहां पर काले झंडे लेकर आए हैं क्योंकि वे नेशनल हाईवे अथॉरिटी की टीम के सामने इसका विरोध करेंगे।