डीसी सांबा की ने किया सुंब क्षेत्र का दौरा: बैंबू प्लांट का किया निरीक्षण, सड़क को जल्द से जल्द बनाने का दिया अल्टीमेटम
डीसी सांबा ने आज सुंब क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने वहां जाकर बैंबू प्लांट का निरीक्षण किया। 4 करोड़ के रुपए की लागत से बनने वाले इस बैंबू प्लांट से आम लोगों को खासकर जो की बांस से चीज बनाते हैं उनको बहुत ही फायदा होगा। क्योंकि उनके बनाए हुए प्रोडक्ट को सरकार द्वारा प्रायोजित दुकानों पर बेचा जाएगा। डीसी सांबा इसके साथ ही सांबा से लेकर सुंब तक बनने वाली रोड का निरीक्षण भी किया। उन्होंने खुद वहां काम की किस तरह का काम किया जा रहा है वह देखा। धलोट ब्रिज पर भी वह रुके और वहां भी उन्होंने जायजा लिया। उन्होंने यह अल्टीमेटम दिया कि यह जो सड़क है यह जल्द से जल्द 2 महीने में पूरी होनी चाहिए। उनके साथ PWD Ex En और सुंब के बीडीसी अध्यक्ष रमेश सिंह, मंडल प्रधान बीजेपी बलविंदर सिंह, कुमार सिंह, पूर्व सरपंच नीटू जी, नरेश जी और भी बहुत सारे लोग उपस्थित थे। लोगों ने उनके इस दौरे का की बहुत ही प्रशंसा की है उनका कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि अब सुंब के रोड का काम जल्द ही पूरा होगा। सनद रहे की डीसी सांबा, सांबा के विकास के लिए बहुत ही रुचि ले रहे हैं खासकर सांबा में जितनी सड़के हैं उनकी मरम्मत के लिए और और उनके बनाने के लिए उन्होंने बहुत ही गहन रुचि ली है।