प्रथम नवरात्रि पर हुई बाबा शिवो दरबार गोरन डंगा धार में अखंड ज्योत की स्थापना: भारी संख्या में लोग रहे उपस्थित
आज बाबा शिवो दरबार गोरन डंगा धार में अखंड ज्योत की स्थापना हुई। यह अखंड ज़योत अब से आने वाले अनंत समय तक चलती रहेगी। इस अखंड ज्योत की स्थापना उत्सव पर एक साधु संतों के सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में साधु संत भी पधारे। य बाबा शिवो जी महाराज के जय घोष के साथ इस अखंड ज्योत की स्थापना हुई। अखंड ज्योत की स्थापना के उपलक्ष्य पर बहुत सारे पंच सरपच के साथ विभिन्न नेता, सोशल वर्कर और आम जनमानस भी पहुंचे। सांबा बाजार के शिव द्वाला मंदिर के महंत श्री दत्त गिरी जी महाराज और उनके अखाड़े के बहुत सारे साधु भी उनके साथ बाबा गोरन दरबार में पहुंचे। बाबा शिवो डेवलपमेंट कमेटी के प्रधान जी देशराज शर्मा जी ने बताया कि वह महंत दत्त गिरी जी को अपना गुरु मानते हैं और यह साधु सम्मेलन भी उन्होंने आज के दिन यहां पर बुलाया है क्योंकि आज ही बाबा शिवो जी महाराज की अखंड ज्योत की स्थापना हुई है। उन्होंने कहा कि बाबा शिवो जी ने अपने प्राणों की आहुति इसी जगह पर दी थी लेकिन श्रद्धालुओं को इसके बारे में बहुत कम पता था अब बाबा शिव और श्री डेवलपमेंट कमेटी ने यहां पर श्रद्धालुओं के लिए बहुत सारे इंतजाम किए हैं और यहां पर बाबा जी का मंदिर, दर्शनी डयोडी के साथ-साथ अब अखंड ज्योत की स्थापना की गई है। महंत दत्त गिरी जी महाराज ने बताया कि बाबा शिवो जो की जो कि भगवान शिव जी के ही अवतार हैं उनकी यह जगह बहुत ही रमणीय है और श्री देशराज शर्मा जी के प्रयासों से यहां पर काफी श्रद्धालु आ रहे हैं उन्होंने कहा कि बाबा जी की जो अखंड ज्योत की यहां पर स्थापना हुई है यह लोगों को और लोगों की परेशानियों को हमेशा दूर करती रहेगी। वहीं इसके बारे में बोलते हुए यूथ फिर सोसायटी के अध्यक्ष राहुल सिंह संबयाल जी ने कहा कि बाबा जी गोरन डंगा की यह जो जगह है यह अत्यंत सुंदर है पहले यहां पर कम श्रद्धालुओं का आना होता था लेकिन अब श्री देशराज शर्मा जी के द्वारा यहां पर बहुत ही सुंदर कार्य करवाए जा रहे हैं जिससे श्रद्धालु यहां पर आकर बहुत ही खुश होंगे उन्होंने कहा कि यहां पर दंगल करवाने के साथ-साथ की देशराज शर्मा जी के प्रयासों से यहां पर मंदिर और जो आज दिव्या ज्योति की स्थापना हुई है वह की बहुत ही अच्छा कदम है उन्होंने श्रद्धालुओं से यह अपील की कि वह यहां पर आए और इस जगह पर बाबा जी को माथा टेक कर उनका आशीर्वाद ने और इस रम्नीय स्थल की सुंदरता का आनंद उठाएं। इस मौके पर इस जगह की बहुत ही सुंदर तरीके से सजावट की गई थी और श्रद्धालुओं के लिए यहां पर फलाहार के अलावा लंगर की भी व्यवस्था थी। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे जिनमें प्रमुख तौर पर पूर्व सरपंच रणजीत सिंह नीटू, सरपंच पूरन चंद्र शर्मा महोरगढ़, सरपंच कौशल कुमार सरना, डीपीएपी के के स्टेट जनरल सेक्रेटरी विनोद मिश्रा जी, कांग्रेस के ट्रेड यूनियन लीडर श्री गंभीर सिंह जी संब़याल और भी बहुत सारे लोग उपस्थित थे।