प्राइमरी हेल्थ सेंटर सुंब में कर्मचारियों के समय पर ना पहुंचने पर ब्लैतर पंचायत के सरपंच सूर्य प्रकाश वर्मा ने अस्पताल को लगाए ताले
आज ब्लैतर पंचायत के सरपंच सूर्य प्रकाश वर्मा ने प्राइमरी हेल्थ सेंटर सुंब के कर्मचारियों के समय पर ना पहुंचने पर अस्पताल में ताले जड़ दिए। सुंब का अस्पताल अक्सर चर्चाओं में रहता है यहां पर रात के वक्त कोई डॉक्टर नहीं होता है और कभी बिजली नहीं होती और मरीज केवल भगवान भरोसे वहां पर बैठे रहते हैं। आठ पंचायतों का एक अस्पताल होने के कारण इस पर काफी लोड है लेकिन प्रशासन है कि इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है। यहां पर अभी भी पर्याप्त संख्या में डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध नहीं है और जो है वह भी समय पर नहीं पहुंचते हैं। लोगों ने कई बार इसके बारे में अपना रोष प्रकट किया है लेकिन अस्पताल वालों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।
अब आज जब अस्पताल के कर्मचारी समय पर नहीं आए तो ब्लैतर पंचायत के सरपंच सूर्य प्रकाश वर्मा ने अस्पताल में ताले जड़ दिए। बाद में चौकी अफसर गौरन साजिद जराल ने आकर लोगों को मौके पर शांत किया और ताले खुलवाए। हमारा प्रशासन से यह अनुरोध है कि इस अस्पताल की सुध ली जाए जिससे यहां पर आने वाले मरीजों की उचित तरीके से देखभाल हो सके।