बारिश होने के कारण सुंब लिंक रोड पर पलटी एक मैटाडोर: बाल-बाल बचा ड्राइवर और बाकी लोग

IMG-20230729-WA0011

सुंब इलाके में बारिश का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। हमने पहले भी आपको बताया था कि किस तरह से गांव बनव और बेलिया के लोग मुसीबत में फंसे थे और घर जाने के लिए उनको दरिया बसंतर को पार करना पड़ रहा है। अब इसी के तहत हम आपको यह बताते चले कि बीती रात बारिश होने के कारण सुंब लिंक रोड पर एक मैटाडोर पलट गई और चालक बाल-बाल बचा। सुंब रोड पर काम लगा होने के कारण जगह जगह पर सब कुछ बेतरतीब है जिससे बरसात के मौसम में बहुत मुश्किल हो रही है। लिंक रोड पर जो चालक गाड़ी लेकर जा रहा था तो भारी बारिश होने की वजह से रोड पर फिसलन होने की वजह से गाड़ी पलट गई। शुक्र है कि उस वक्त गाड़ी में ज्यादा लोग सवार नहीं थे और चालक और बाकी लोग भी भगवान की कृपा से बच गए। बाद में जेसीबी की मदद से गाड़ी को सीधा किया गया।
देखिए तस्वीरें।