Samba-Sumb Road once again closed due to heavy rains

Screenshot_20230806_215706

भारी बारिश से बंद हुआ एक बार फिर सांबा-सुंब रोड

आज शाम को हुई भारी बारिश के चलते सांबा-सुंब रोड एक बार फिर भारी तादाद में पानी आने से बंद हो गया। शाम को तरफ दोनों तरफ से ज्यादा यातायात बंद हो गया जिससे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में बहुत ही मुश्किलातों का सामना करना पड़ा। खबर लिखने तक पानी काम नहीं हुआ था और लोग दोनों तरफ बेसब्री से वापिस जाने का इंतजार कर रहे थे।

0