वायरल हुई ऑडियो पर खुलकर बोले युवा राजपूत सभा के पूर्व प्रधान राजन सिंह हैप्पी
आज युवा राजपूत सभा के पूर्व प्रधान राजन सिंह हैप्पी उनकी वायरल हुई ऑडियो पर खुलकर बोले। उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी यह आडियो वायरल की है भगवान उनकी रक्षा करें। उन्होंने कहा कि वह टोल प्लाजा की बात करते हैं वह रोड की बात करते हैं वह क्या कर रहे हैं इससे किसी को भी मतलब नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ना तो उन्होंने इलेक्शन लड़नी है और ना ही उन्होंने कोई पार्टी बनानी है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा जम्मू के डोगरों के लोगों के साथ हैं और रहेंगे। सनद रहे कि बीते एक-दो दिन से एक ऑडियो वायरल हुई है जिसमें यह कहा जा रहा है कि राजेंद्र सिंह हैप्पी की है। इसमें सट्टा लगाने की बात की जा रही है किस तरह के भाव चल रहे हैं और कितना काटना है यह सब उसे ऑडियो में कहा गया है। सांबा टाइम्स के साथ पास भी हालांकि इस ऑडियो की क्लिप है ।लेकिन वह यह पुष्टि नहीं करते कि यह राजन सिंह हैप्पी की ही है इसलिए हमने इस ऑडियो क्लिप को पब्लिश नहीं किया है। फिर भी इस क्लिप के बाहर आने से राजन सिंह हैप्पी कुछ मुश्किलों में गिरे हुए दिखाई देते हैं।