सरोर टोल प्लाजा: नितिन गडकरी जी से मिला भाजपा का उच्चस्तरीय शिष्टमंडल, जल्द ही लिया जाएगा उचित फैसला

सरोर टोल प्लाजा के मुद्दे को लेकर आज भाजपा का एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल मेंबर पार्लियामेंट जुगल किशोर शर्मा की अध्यक्षता में मिनिस्टर ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज नितिन गडकरी जी से मिला और उनको सरोर टोल प्लाजा के बारे में बताया। एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में भाजपा के JKUT जनरल सेक्रेटरी डॉक्टर देवेंद्र मन्याल ने बताया कि मंत्री महोदय जी के साथ बड़े ही अच्छे माहौल में बातचीत हुई। कहीं कोई नेशनल हाईवे अथॉरिटीज की तरफ से एक गलत रिपोर्टिंग मंत्री जी को की गई थी, जिससे मंत्री महोदय नितिन गडकरी को जी को यह लगा कि 25 परसेंट टोल माफ कर देने से लोगों को राहत मिली है लेकिन अब उनको अवगत करवाया गया कि जो रोड है वह तकरीबन 90% तक टूट चुकी है उसे पर एक्सप्रेस हाईवे का और सिक्स लेन का काम लगा हुआ है। इसलिए इस टोल प्लाजा को जब तक यह रोड नहीं बन जाती तब तक इसको सस्पेंड कर दिया जाए। डॉक्टर देवेंद्र मन्याल जी के मुताबिक मंत्री महोदय जी ने अधिकारियों के दल को एक-दो दिन में JKUT जाने पर और सारी सिचुएशन के बारे में पता लगाने को कहा ताकि कोई उचित फैसला लिया जाये। डॉक्टर मन्याल जी के मुताबिक उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इस टोल प्लाजा पर अच्छा फैसला लिया जाएगा और यह रोड बनने तक सस्पेंड कर दिया जाएगा। वहीं पर युवा राजपूत सभा के सदस्यों को हिरासत में लिए जाने बारे में उन्होंने कहा कि यह निश्चित निश्चित ही दुखदाई है और उन्होंने यह अपील भी की युवा अपने हाथ में ला एंड ऑर्डर ना लें जिससे कोई प्रॉब्लम क्रिएट हो जाए। उन्होंने कहा कि उनको उम्मीद है कि जल्दी ही यह मंत्री महोदय इसके बारे में कोई फैसला लेंगे और यह टोल प्लाजा रोड बनने तक बंद कर दिया जाएगा जाएगा।