सरोर टोल प्लाजा पर उग्र हुई भीड़: टूटे क्लेक्शन बूथ

20230821_131807-COLLAGE

सरोर टोल प्लाजा पर युवा रायपूत सभा द्वारा दी गई कॉल पर सैकड़ो की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए हो और जैसा कि अक्सर होता है उग्र हुई भीड़ ने कलेक्शन बूथ के शीशे तोड़ डाले इससे। पहले सुबह रायपूरत सभा का काफिला निकला जिसमें भारी मात्रा में लोग मौजूद थे।

बाद में इस काफिले ने आकर सरोर टोल प्लाजा पर धरना दे दिया और टोल प्लाजा को बंद कर दिया। बाद में भीड़ बढ़ती गई हालांकि वहां पर प्रशासन द्वारा बहुत बंदोबस्त किया गया था और काफ़ी तादाद में पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जवान वहां पर मौजूद थे लेकिन जैसा कि अक्सर होता है कि उग्र भीड़ को संभालना मुश्किल होता है तो उग्र हुई भीड़ ने कलेक्शन बूथ तोड़ डाले और गाड़ियों को रोकने वाली रॉड्स को खींचकर निकाल फेंका। देखिए आज की ताजा तस्वीरें