हजारों लोगों की दिलों की धड़कन रहे बेनाम तोष नहीं रहे एसएसपी सांबा

हजारों लोगों की दिलों की धड़कन रहे एसएसपी बेनाम तोष का तबादला आज हो गया। एसएसपी बेनाम तोष ने 9 जनवरी 2023 को सांबा के एसएसपी के तौर पर ज्वाइन किया था। महज अपने एक साल के कार्यकाल में उन्होंने वह काम कर दिखाया जो पिछले कई दशकों से नहीं हुआ था। उनके अपने कार्यकाल में रहते हुए उन्होंने लगभग 189 चोरों को पकड़ा और लगभग 122 गोवंश की तस्करी की घटनाओं को उन्होंने पड़ा और गोवंश तस्करों को अरेस्ट किया। इसके साथ ही उन्होंने हीरोइन चिट्टे का व्यापार करने वाले लगभग 89 तस्करों को गिरफ्तार किया। इतनी बड़ी तादात में अपराधियों का पकड़ा जाना आज तक में बेनाम तोष पर के नाम पर एक रिकॉर्ड रहेगा। इतनी ज्यादा संख्या में नशा तस्करों की आज तक कभी भी पकड़ नहीं हुई थी जो कि उन्होंने की। इसके साथ ही उन्होंने अपने महज 1 साल के कार्यकाल में 152 खोए हुए व्यक्ति को पकड़ा जिनमें से महिलाओं की 101के लगभग संख्या रही। इसके अलावा भी अगर हम देखें तो उन्होंने विभिन्न तरह के बड़े कुख्यात अपराधियों को को अरेस्ट किया और अपराध का उन्होंने नामोनिशान सांबा जिला में मिटा दिया। हालांकि इस से पहले सांबा जिले में पुलिस अफसरों पर बहुत सारे हमले हुए थे। चिट्टे का व्यापार करने वालों लोगों ने हमले किए थे, लेकिन उन्होंने उन सभी अपराधियों को दबोच लिया और लोगों के खोए हुए विश्वास को हासिल किया। हालांकि उनके जाते-जाते क्राइम की दुनिया की दो-तीन घटनाएं हुई जिनमें अक्षय कुमार का मर्डर केस और एक दो घटनाएं रही जहां पर अपराधियों ने अपना बोलबाला दिखाना शुरू किया। लेकिन उन्होंने बिना विचलित हुए उन्हें उन सभी घटनाओं की पूरान्रवती नहीं होने दी और उन सभी अपराधियों को दबोच लिया। इसके लिए उन्होंने अपने राज्य के बाहर जाकर भी अलग-अलग जगह पर जाकर रेड की और अपराधियों को पकड़ा। ऐसे काबिल ऑफिसर का सांबा जिला से जाना निश्चित तौर पर सांबा के लिए एक दुर्भाग्य है लेकिन जैसा कि होता आया है कि ऐसे व्यक्तियों की हर एक जगह पर जरूरत होती है। तो सांबा के लोगों की तरफ से एक अश्रुपूर्ण उनको विदाई दी जा रही है और यह दुआएं की जा रही है कि ऐसे काबिल अफसर हर एक जगह पर, हर एक घर में, हर एक जिला में, हर एक राज्य में और पूरे हिंदुस्तान में पाए जाएं ताकि हमारे आने वाली पीढ़ियां इनसे सबक ले सके कि आखिरकार ऐसे भी अफसर होते हैं जिनको पाना निश्चित तौर पर एक बहुत ही सौभाग्य है और उनको खोना एक बड़ी ही दुर्भाग्य आगे की बात है। सांबा की लोगों की तरफ से उनको उनकी नई पोस्टिंग के लिए बड़ी बहुत-बहुत बधाई। वह आगे जिंदगी में सफल हो ऐसा सभी लोगों की कामना है।

तथास्तु