7th pay commission salary DA: 1 जुलाई से होने वाली है सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स की मौज! ये रही गुड न्यूज
केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर 17% के हिसाब से डीए प्राप्त करते हैं जिसमें 28% तक बढ़ोतरी हो सकती है. 7वें वेतन आयोग की सिफारिश में इस बढ़ोतरी का जिक्र किया गया है.
केंद्र सरकार ने इस साल मार्च में ऐलान किया था कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) 1 जुलाई, 2021 से बहाल कर दी जाएगी. पिछले साल कोरोना महामारी को देखते हुए इसे रोक दिया गया था. हालांकि 1 जुलाई से इसके बहाल होने की गुंजाइश कम है क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर के चलते अधिकारियों की बैठक टल गई है.
1 जुलाई, 2021 से डीए और डीआर पर फैसला लेने के लिए नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) और वित्त मंत्रालय (डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडीचर) के अधिकारियों की बैठक होनी थी. लेकिन कोरोना महामारी की भयावहता को देखते हुए फिलहाल इसे डाल दिया गया है. ‘DNA’ ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है.