IGNOU ने लॉन्च किया यह नया कोर्स,पढ़ें पूरी खबर

IGNOU PG program: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University, IGNOU) ने एक नया कोर्स लॉन्च किया है। इसके मुताबिक यूनिवर्सिटी जुलाई से डेवलपमेंट कम्युनिकेशन (Development Communication) में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोगाम (Postgraduate diploma programme) की शुरुआत कर रही है। ऐसे में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डेवलपमेंट कम्युनिकेशन (Post Graduate Diploma in Development Communication, PGDDC) में प्रवेश के इच्छुक और योग्य छात्र-छात्राएं https://ignouadmission.samarth.edu.in/” rel=”nofollow पर जाकर प्रोगाम के संबंध में पूरा डिटेल्ड नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंंक पर करें क्लिक  

इग्नू की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार इस प्रोगाम शुरुआत स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया स्टडीज (School of Journalism and New Media Studies)ने की है। इसे अंग्रेजी में पढ़ाया जाएगा।इसके अलावा PGDDC प्रोगाम की अवधि एक वर्ष की होगी



ये होनी चाहिए क्वालिफिकेशन

इस प्रोगाम में प्रवेश लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स के पासपास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं इस पीजी डिप्लोमा की फीस 5000 रुपये है, जो एक किश्त में देय है। इसके अलावा यह एक 36 क्रेडिट प्रोगाम है और इसमें 5 थ्योरी पाठ्यक्रम + 1 वैकल्पिक पाठ्यक्रम शामिल हैं।