गांव बनब के बच्चे पांच दिन बाद स्कूल जाते हुए

हमने आपको अपने चैनल के माध्यम से पहले भी बताया था कि किस तरीके से गांव बनब और बेंलिया के लोग इस बरसात के मौसम में बहुत परेशान हैं और हर काम के लिए उनको दरिया को पार करके जाना होता है इससे उन की जान को खतरा बना रहता है उनके बच्चे भी स्कूल जाने के लिए दरिया पार करके ही जाते हैं जिसमें उनके बह जाने का खतरा बना रहता है। हमने प्रशासन से भी अपील की थी और उन लोगों से भी अपील की थी कि इस तरह से दरिया को पार ना किया जाए कि जिससे आपके लिए कोई मुसीबत बन जाए। प्रशासन की तरफ से तो अभी तक कोई पहल नहीं हुई है। लेकिन लोगों ने हमारी बात मानते हुए पानी कम होने के पूरे पांच दिन बाद बच्चों को स्कूल भेजा। हालांकि पानी अभी भी पूरी तरह से नहीं उतरा है लेकिन बच्चों की पढ़ाई को नुकसान ना पहुंचे इसलिए उनका स्कूल जाना भी जरूरी था। आइए हम आपको दिखाते हैं कि किस तरह से बच्चे स्कूल गए हालांकि इसमें उनके कपड़े गीले होने का खतरा तो है ही, बुक्स और शूज़ वगैरह भीग जाने का भी खतरा है। देखिए इन तस्वीरों में गांव बनब के बच्चे स्कूल जाते हुए।