बारिश के चलते सांबा-सुंब रोड एक बार फिर से रहा बंद

Screenshot_20230803_070104

कल बारिश के चलते सांबा-सुंब रोड और एक बार फिर से बंद हो गया जिससे लोगों को फिर से बड़ी दुश्वारियां का सामना करना पड़ा।

जेसीबी मशीनों की मदद से रोड को ठीक करने की कोशिश की गई लेकिन कोई भी हाल नहीं निकला इसमें दो मेटाडोर में फंस गई जो कि शाम 7:00 बजे फंसी थी और रात 9:00 बजे के करीब जाकर निकली। इतनी देर सारा यातायात ठप रहा।

इससे पहले भी दोपहर के वक्त गई हुई गाड़ियां अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाई। इस बार की बारिश से धलोट खड्ड जलापर खड्ड और चनूरी खड्ड सी इन तीनों जगह पर काफी पानी आया था और तीनों जगह पर ही रोड बिल्कुल ही ब्लॉक हो गया।

सनद रहे कि बारिश के दिनों में सांबा सुंब रोड जो कि अभी बन रहा है और पिछले 6 साल से उसका काम लगा हुआ है उसकी बुरी हालत हो जाती है। और लोगों को बहुत ही मुश्किलातों का सामना करना पड़ता है।