DDC Vice Chairman श्री बलवान सिहँ जी ने कई कामों का किया शिलान्यास
आज डीडीसी के उपाध्यक्ष श्री. बलवान सिंह ने पंचायत अमली में 10.00 लाख की अनुमानित लागत से नायरी में गली और नाले का निर्माण, पेंथी में नाला का निर्माण, देवेका में गली और नाले का निर्माण और पंचायत घर अमली के renovation का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर बीडीसी अध्यक्ष रोमेश सिंह, भाजपा मंडल सुंब प्रधान श्री. बलबिंदर सिंह, सरपंच दीपमाला पंचायत अमली अथवा पंच हंसराज समेत कई वरिष्ठ नागरिक भी मौजूद रहे।
0