India Today Survey: सिर्फ 24 फीसदी लोगों ने PM मोदी को अपनी पहली पसंद बताया,

दरअसल, इस सर्वे में पूछा गया था कि भारत के लिए सबसे उपयुक्त अगला पीएम कौन होना चाहिए? अगस्त 2021 में सिर्फ 24 फीसदी लोगों ने मोदी को अपनी पहली पसंद बताया, जबकि जनवरी 2021 में वह इस मामले में 38 फीसदी लोगों की पसंद थे। वहीं, अगस्त 2020 में पीएम के लिए 66 फीसदी जनता ने मोदी को अपनी पहली पसंद बताया था। रोचक बात है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के फ्रायर ब्रांड नेता होने के बाद मोदी की लोकप्रियता भले ही कम हो गई हो, मगर उन्हीं की पार्टी के और उनसे अच्छे संबंध रखने वाले दो नेताओं की पॉपुलैरटी में इजाफा हुआ। पोल के अनुसार, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अगस्त 2021 में 11 प्रतिशत प्रतिभागियों ने पीएम के लिए सबसे अच्छा माना। जनवरी 2021 में यह आंकड़ा 10 फीसदी था, जबकि अगस्त 2020 में सिर्फ तीन फीसदी लोग ही उन्हें पीएम मटीरियल मानते थे।

तेज तर्रार छवि वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी की लोकप्रियता भी पहले के मुकाबले काफी बढ़ी है। अगस्त 2020 में सिर्फ दो फीसदी लोग उन्हें पीएम के लिए फिट मानते थे, पर जनवरी 2021 आते-आते यह आंकड़ा दोगुना होकर चार हुआ और फिर अगस्त 2021 में आठ प्रतिशत हो गया।