RiverBasanterFloods:अभी तक नहीं मिल पाया लापता लड़के का सुराग, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा बचाव अभियान जारी

बसंतर दरिया पार करते हुए समोठा इलाका में बहे हुए लड़के का अभी तक कोई सुराग पता नहीं चल पाया है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा बचाव अभियान जारी है परंतु अभी तक कुछ नहीं मिला है। सनद रहे कि कल दरिया बसंतर पार करते समय समोठा इलाका के सचिन सिंह पुत्र शैल सिंह बसंतर दरिया में बह गया इसके बाद से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तलाशी अभियान छेड़ रखा है।
0