Sarpanch Lovelu Singh Sambyal का संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को

 आइए, आज हम आपको मिलाते हैं। सरपंच Lovelu Singh Sambyal जी से वे आज एक वीडियो के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजारिश कर रहे थे। कि कोविड-19 की वजह से देशभर में महंगाई दर बहुत बढ़ गई है। इस कारण से गरीब जनता का गुजारा करना बहुत मुश्किल हो रहा है। वह दो वक्त की रोटी भी उसके नसीब में नहीं हो पा रही है और कामकाज पर भी बहुत बुरा असर पड़ा है। इस कारण से उन्होंने वीडियो के जरिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को एक संदेश देते हुए कहा की सभी राज्य के Sarpan, panch, BDC, DDC Members, MP’s MLA’s, Ministers को जो भी Salary अथवा सुविधाएं दी जाती है वह बंद कर दी जाए क्योंकि राजनीति में जो आता है वह सेवा  भाव से आता है और वह निस्वार्थ समाज की सेवा करना चाहता है परंतु ऐसा नहीं होता है इन लोगों को गाड़ियां, बंगले, Security सब कुछ देख कर इन्हें ऐशो आराम की जिंदगी दी जाती है परंतु ऐसा नहीं होना चाहिए जो गरीबों की सेवा करने के लिए राजनीति में आते हैं और इन्हें किसी भी तरीके की सुविधा नहीं दी जाए। इन नेताओं की सुविधाओं पर जो खर्चा होता है वह आम जनता पर किया जाए ताकि मंगाई दर को कम किया जाए और आम जनता भी इस मंगाई दर का सामना कर पाए।

सरपंच Lovelu Singh Sambyal ने आम जनता से भी अपील की है कि ऐसे नेताओं से बचें रहें और इन्हें दोबारा ऐसा कोई मौका मत दें ताकि हमारी भोली भाली गरीब जनता को दोबारा लूट ना सकें एक बार फिर वह मौका आने वाला है वे लोग आपके बीच फिर आने वाले हैं और आपके साथ झूठे वादे करने वाले हैं कि हम आपके लिए यह कर देंगे आपके लिए वो कर देंगे। लेकिन सिर्फ लूट होसूट के सिवाय कुछ नहीं करेंगे।

आखिर में उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वह पंजाब की तरह इंकलाब लाएं। जम्मू-कश्मीर में भी इंकलाब लाने के लिए नौजवान साथियों को आगे आना होगा। 

Video link:-

https://fb.watch/bJutrHvaVD/