आखिर कब बनेगा सांबा सुंब रोड लिंक???

IMG-20230731-WA0039

यह बात हर किसी की जुबान पर है और चर्चा का विषय है कि आखिर सांबा सुंब रोड लिंक कब पूरा होगा। सनद रहे कि सांबा सुंब रोडलिंक का काम 2017 में लोगों के बार-बार प्रोटेस्ट करने के बाद लग पाया था। उस वक्त लोगों के दिल में यह उम्मीद थी किए रोड जल्दी बन जाएगा क्योंकि तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री भी सांबा के ही थे। लेकिन इस रोड लिंक को का काम लगे हुए 6 साल हो गए हैं लेकिन अभी तक यह रोड लिंक पूरा नहीं हो पाया है। इसके पीछे क्या वजह है जिसको भी पूछो सभी के अलग-अलग बयान हैं और सब अपना अपना कयास लगाए जा रहे हैं। अथॉरिटी से पूछो तो कभी फंड्स की कमी है और कभी फंड लैप्स हो गए। जो भी हो, जो भी इसके पीछे बजह हो लेकिन यह मौजूदा सरकार की एक नाकामयाबी ही कही जाएगी कि यह रोड लिंक अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। खासकर बरसात के मौसम में तो इस रोड का बुरा हाल हो जाता है। हमने अपने माध्यम से आपको बताते रहते हैं कि किस प्रकार यहां पर गाड़ियां फंस जाती हैं खासकर चनूरी खड्ड के पास और प्लाई टक्की के पास। हमने आपको बार-बार अपने माध्यम से बताया है और आपको तस्वीरें भी दिखाई हैं कि किस प्रकार लोग अपने गंतव्य तक जाने के लिए पैदल ही चले जा रहे थे और गाड़ी जो थी वह नहीं चल रही थी। पिछले कल ही हमने आपको बताया था कि किस प्रकार एक मेटाडोर वहां पर पलट गई और लोगों ने बड़ी मुश्किल से जान बचाई और यह हम आपको आज की ताजा तस्वीर दिखा रहे हैं जिसमें एक मेटाडोर वहां चनूरी खड्ड पास फिर से फंस गई और लाख कोशिश करने के बाद, लोगों द्वारा धक्का लगाने के बाद भी नहीं निकल पाई, जिससे लोगों को एक बार फिर से बड़ी है असुविधा का सामना करना पड़ा खासकर औरतों को जो कि इस गर्मी और उमस भरे मौसम में वहां से आगे जाने के लिए बहुत ही परेशान हो रही थी। चनूरी खड्ड से सुंब कोई 6 किलोमीटर के लगभग दूर होगा अब इतनी दूर का फासला तय करने के लिए चाहे तो पीछे से कोई मेटाडोर या बस आये जो कि समय समय पर चलती हैं और इतनी देर बंदा इस धूप गर्मी उमस भरे माहौल में कहां जाए, कैसे रहे। यह लोगों के लिए बड़ी ही परेशानी का विषय बन गया है। प्रशासन से लोगों द्वारा बार-बार अपील किए जाने के बावजूद भी अभी तक कोई इसका हल नहीं निकल पाया है। बरसात के मौसम में इस वक्त जो रोड लिंक का काम मौजूदा दिनों में लगा हुआ है वह भी बंद है तो परेशानी का आलम और बढ़ता जाता है। सबसे ज्यादा परेशानी तो कालेज जाने वाले और स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए है। उनकी पढ़ाई का क्या बनेगा यह भी एक बहुत अहम बात है।

हम आपको अपने माध्यम से दिखाते हैं कि पहाड़ी क्षेत्र का एरिया एक बहुत ही कठिनाइयों भरा क्षेत्र है जिसमें हमने आपको बनव, बेंलिया आदि के वीडियो दिखाए थे कि किस प्रकार लोग अपनी जान हथेली पर रखकर दरिया को पार करके अपने गंतव्य की तरफ जा रहे थे। अगर सांबा सुंब मेन रोड लिंक का निर्माण ही नहीं हो पाया है तो बाकी हम सरकार से क्या उम्मीद कर सकते हैं कि बाकी जो रोड लिंक है वह कब बनेंगे। फिर भी हमारा सरकार से यह अनुरोध है कि किसी भी तरीके से इस रोड का काम करवाया जाए ताकि 8 पंचायतों वाले इस क्षेत्र को एक अच्छा रास्ता मिल सके। क्योंकि कहते हैं रास्ता ही जिंदगी की लाइफ लाइन होती है और अगर लाइफ लाइन ही खराब हुई तो लोगों का दाम घुटना स्वभाविक है।