करवा चौथ के उपलक्ष्य पर इस वक्त बाजारों में काफी रौनक: महिलाएं कर रही है जम के खरीददारी
करवा चौथ के उपलक्ष्य पर इस वक्त बाजारों में काफी रोनक देखी जा रही है। महिलाएं अपने घर से निकलकर करवा चौथ के त्यौहार के लिए काफी खरीददारी करती है नजर आ रही है अगर हम बात सुंब के बाजार की करें तो वहां पर भारी संख्या में औरतें खरीददारी करती दिखाई दी। चाहे वह कपड़ों की खरीदारी हो जा चाहे चूड़ियां जहां अन्य श्रृंगार का सामान या इसके अलावा बर्तन वाली दुकान हो या मनियारी का सामान इस वक्त बाजारों में काफी रौनक देखी जा रही है।
करवा चौथ के त्यौहार को महिलाओं का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है और इस दिन महिलाएं सुबह से लेकर जब तक रात को चांद नहीं निकलता, वह पूरा दिन उपवास करती है और अन्न का दाना तो दूर पानी का घूंट तक नहीं पीती। यह सब वह अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए करती है और इस व्रत को काफी कठिन व्रत माना जाता है लेकिन महिलाएं इस व्रत को लेकर काफी उत्साहित रहती हैं। हमने संदर्भ में कुछ दुकानदारों से भी बात की तो उनका भी यही जवाब था कि इस त्योहार को लेकर अभी बाजारों में काफी रौनक चल रही है बड़ी संख्या में आकर औरतें अपना सामान खरीद रही है। कुछ मेहंदी लगवा रही है। कपड़े खरीद रहीं हैं तो इस तरीके से उन्होंने कहा कि हमारा यही महिलाओं से कहना है कि आंए इस करवा चौथ के त्यौहार को बड़ी श्रद्धा के साथ मनाई और जमकर खरीददारी करें।