पहाड़ी क्षेत्र सुंब ब्लॉक के हंडड, समोठा, सरला में बसंतर दरिया उफान पर: लोगों के घरों में घुसा पानी, मवेशी बहे
सांबा के पहाड़ी क्षेत्र सुंब में इस वक्त बसंतर दरिया उफान पर है जिससे कि ब्लॉक सुंब के हंडड समोठा, सरला में पानी लोगों के घरों में जा घुसा जिस से बहुत नुकसान हुआ। समोठा के सोम सिंह पुत्र बाबू सिंह के घर से तीन चार मवेशी बह गए। वह अपने परिवार के साथ घर से बचकर भाग निकले पर मवेशी बह गए। इसी तरह से दुकानदार रमेश सिंह को भी काफी नुकसान हुआ। वहीं हंडड गांव में भी देवेंद्र सिंह के घर का मुर्गियों का शैड और मवेशियों का शैड पानी में डूब गया। उनके धान के खेतों में भी पानी घुस गया और पूरे धान के फसल बर्बाद हो गई। इसी तरह से उन्होंने एक शैड में 25 बैग सीमेंट रेत और बजरी वगैरा रखी थी वह भी सारे इस बाढ़ में बह गए। इसी तरह से बुदवाना में भी एक घर में पानी घुसा। घर का पूरा सामान खराब हो गया। घर वाले किसी तरह से जान बचाकर भाग निकले लेकिन उनके भी मवेशी बह गए।