सुंब प्राइमरी हेल्थ सेंटर में खुला हुई प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र हुआ बंद: लोगों ने की जल्द से जल्द खोलने की मांग
सुंब प्राइमरी हेल्थ सेंटर में एक जन औषधि केंद्र आज से 1 साल पहले खोला गया था जिससे कि वहां के लोगों को बहुत ज्यादा फायदा हुआ था। सुंब बहुत ही पिछड़ा हुआ इलाका है और बहुत ही दूरदराज के गांव क्षेत्र में स्थित हैं। इन सब लोगों को अगर बीमार हो जाए तो पहले प्राइमरी हेल्थ सेंटर सुंब में जाना होता है और वहां पर खुली हुई जो वजन औषधि केंद्र की दुकान लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद थी क्योंकि ₹200 की दवाई भी वहां से 50-60 रुपए में मिल जाती थी इस तरह से लोगों को बहुत ही फायदा होता था। लेकिन अब स्थानीय लोगों ने हमें यह बताया है कि जिस आदमी को यहां पर लगाया गया था उसकी प्रमोशन हो चुकी है और अब यह जन औषधि केंद्र बंद पड़ा है। तो स्थानी लोगों की यह मांग है कि इस जन औषधि केंद्र को जल्द से जल्द फिर से शुरू किया जाए ताकि इस बहुत ही पिछड़े हुए इलाके को इस दवाखाने का जो फायदा वह लगातार मिलता रहे। सनद रहे की सुंब इलाके में आठ पंचायतें पड़ती हैं और इन सब की तकरीबन आबादी 35000 के लगभग है इतने बड़े इलाके के लिए सिर्फ एक ही प्रायमरी हेल्थ सेंटर है और वहीं पर यह दवा खाना था। हमारी प्रशासन से यह अनुरोध है कि इसको फिर से शुरू किया जाए ताकि लोगों को उसका फायदा मिलता रहे।