गोरन बाबा समोठा में स्थापित हुई अखंड ज्योत: गुरु गोरखनाथ की प्रतिमा भी होगी स्थापित
कल हुए सादे समारोह में गोरन बाबा समोठा में अखंड ज्योत की स्थापना की गई। इस मौके पर गौरन बाबा कमेटी के प्रधान और महंत देसराज गिरी जी मौजूद थे और उनके साथ समोठा इलाका के काफी लोग मौजूद थे। इस अखंड ज्योत की स्थापना के पीछे कारण बताते हुए महंत देसराज गिरी जी ने बताया की गुरु गोरखनाथ जी इस इलाके में माता कल्ली और बाबा लद्दा जो की गौरन बाबा के याने की बाबा शिवो जी के माता-पिता थे, उनकी कड़ी तपस्या से प्रसन्न होकर इस इलाके में आए थे और माता कल्ली को उन्होंने आशीर्वाद दिया कि उनके घर में एक बेटा होगा जो की बहुत बड़ा नाम काम आएगा और उसकी काफी प्रतिष्ठा होगी। उसके बाद ही बाबा शिवो जी का माता कल्ली और बाबा लद्दा जी के घर में अवतार हुआ था। हम आपको बताते चलें कि गोरन बाबा जी के तीन जगह पर स्थान है पहला स्थान उनका गौरन में है दूसरा बाबा दंगा धार में, यहां पर उनका देहावसान हुआ था (जाने की उनका कत्ल किया गया था) और तीसरा समोठा में यहां पर माता कल्ली और बाबा लद्दा जी रहते थे और यहां पर उनका जन्म हुआ था। पहला स्थान गोरन में तो काफी विकसित हो चुका है और दूसरा स्थान बाबा दंगा धार को महंत देशराज जी गिरी ने काफी विकसित किया है अब उनका जन्म स्थान समोठा यह अविकसित है। अब उनका प्रयास है कि इस स्थान को भी विकसित किया जाए ताकि पर्यटक यहां पर आ सकें और इस खूबसूरत स्थान को देख सकें। यहां पर कच्चा रोड तो बन चुका है लेकिन अभी तक पक्का रोड नहीं बन पाया है इसलिए लोग यहां पर काफी गरीबी में रहते हैं अगर यह स्थान विकसित हो जाएगा तो लोगों के लिए कामकाज का जरिया भी बन जाएगा।