जम्मू व कश्मीर में अब तक शराब के 35% ही लाइसेंस हुए हैं जारी , कोविड-19 के कारण करोड़ों का घाटा, पढ़ें पूरी खबर

जम्मू व कश्मीरः नई आबकारी नीति के तहत जम्मू कश्मीर में अभी तक 34 से 35 परसेंट ही शराब के लाइसेंस जारी किए गए हैं।

आबकारी नीति से पहले टोटल संख्या थी दुकानों की 228 लेकिन अब आबकारी नीति के तहत जम्मू व कश्मीर में 78 दुकानों का लाइसेंस जारी कर दिया है।
अगर बात करें तो यह संख्या कुल 35% के बराबर है
कोविड-19 के चलते जम्मू व कश्मीर सरकार को करोड़ों का नुकसान हो रहा है इसके चलते सरकार ने नई आबकारी नीति के तहत ऑप्शन के जरिए 140 करोड का फायदा किया है।
अगर हम पहले की तुलना की बात करें तो सरकार को डेढ़ सौ से ढाई सौ करोड़ का घाटा रोजाना हो रहा है।
नई आबकारी नीति के तहत जम्मू कश्मीर मैं शराब 10% सस्ती होने की संभावना है और सस्ती भी हो सकती है।
कोविड-19 के चलते सरकार को पूरे राज्य में लॉक डाउन करना पड़ा। इसके चलते सब दुकानों को बंद करना पड़ा इससे सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ । लेकिन सोमवार से यह दुकाने खुलना शुरू हो जाएंगी। हफ्ते में तीन बार ही शराब की दुकानें खुलेगी ।शनिवार और एतवार को शराब की दुकानें बंद रहेंगी नई आबकारी नीति के तहत।