डीडीसी उपाध्यक्ष बलवान सिंह ने तलूर और दलोट के बीच सैंखी नदी पर पुल का निर्माण कार्य करवाया शुरू: 18 करोड़ 50 लाख रुपया आएगी लागत, लोगों की थी बरसों पुरानी डिमांड

आज डीडीसी उपाध्यक्ष बलवान सिंह जो कि जिला सांबा के सुंब गांव से हैं उन्होंने तलूर और दलोट के बीच सैंखी नदी पर एक पुल का निर्माण कार्य शुरू करवाया। इस पुल की लागत तकरीबन 18 करोड़ 50 लाख रुपया आएगी। यह लोगों की एक वर्षों पुरानी डिमांड थी। क्योंकि सैंखी नदी जो की दलोट और तलूर गांव के बीच में बहती है, बरसात के दिनों में वहां पर पानी आ जाने के कारण इन गांवों में जैसे कि तल्लूर, मडकोली, डूब, आरी, जाड़ां आदि गांव में जाना लोगों के लिए बहुत ही मुश्किल हो जाता था। बरसात के दिनों में जाने का और कोई साधन नहीं था इसके अलावा दबेका, चनूरी और इसके साथ लगता बाकी गांवों के बच्चे भी पढ़ने के लिए तल्लूर नहीं जा पाए थे क्योंकि बरसात के दिनों में पानी आ जाने के कारण आवाजाही का कोई और साधन नहीं था। कई बार बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर भी इस सैंखी नदी को क्रॉस करते थे जिससे लोगों में हादसा हो जाने की आशंका रहती थी और डर का माहौल व्याप्त हो जाता था। अब इस पुल के बनने से इस इलाके के तकरीबन 10-12 गांव को बहुत ही फायदा होगा। क्योंकि अब यह पूरा साल रास्ता खुला रहेगा। श्री बलवान सिंह ने इसके बारे में बोलते हुए आगे बताया कि दरिया के पार जो इलाके हैं जिसमें डूब, आडि, मडकोली,तल्लूर, जाड़ां है वहां के लोगों का बिजनेस भी इस सैंखी नदी में पानी आ जाने के कारण न के बराबर था और पूरी पूरी बरसात में यह इलाका कटा रहता था और उनको जाने के लिए कई और साधनों का इस्तेमाल करना पड़ता था। अब इस पुल के बढ़ने से इन लोगों की जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा और पढ़ने वाले बच्चों के लिए भी स्कूल में पहुंचना बहुत ही आसान हो जाएगा। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी जी का बहुत ही आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के होते हुए गांव गांव में लोगों के लिए सड़कों और पुलों का निर्माण हो रहा है। इस मौके पर बीडीसी अध्यक्ष रमेश सिंह, मंडल प्रधान सुंब बलविंदर सिंह, ST मोर्चा के जावेद अनवर और बहुत सारे लोग मौजूद रहे।