सांबा जिला के घगवाल ब्लॉक के पहाड़ी गाँवों के ग्रामीणों ने बई नाले पर पुल निर्माण की उठाई मांग, बरसात में कस्बे से कट जाता हैं दर्जनों गांवों का संपर्क
सांबा जिला के घगवाल ब्लॉक के पहाड़ी गाँवों के ग्रामीणों ने बई नाले पर पुल निर्माण की मांग उठाई। ब्लॉक निचला, रतनपुर सुराडा, औड़ा के लोगों ने प्रशासन से मांग की की बंई नाले पर जल्द से जल्द पुल बनाया जाए क्योंकि जब बरसात आती है तो बंई नाला में पानी चढ़ने से उनका धगवाल कस्बे से संपर्क कट जाता है। उनके पास कोई दूसरा विकल्प मार्ग उपलब्ध नहीं है, इससे लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सनद रहे कि गांव निचला, रतनपुर, सराडा, औडा आदि जोकि पहाड़ी इलाके की तरफ स्थित है और बंई नाले के द्वारा धगवाल कस्बे से अलग किए जाते हैं, बरसात होने पर पूरी तरह से कस्बे से कट जाते हैं। जब बरसात नहीं रहती है उन लोगों को कोई परेशानी नहीं होती लेकिन जब बरसात आ जाती है तब इन लोगों हो गई नाला में पानी आ जाने के कारण बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उस वक्त कोई भी गाड़ी बस आदि नहीं चलती है जिससे उन लोगों का धगवाल कस्बे से संपर्क कट जाता है और जब तक पानी नहीं उतरता उनको एकाकी ही रहना पड़ता है। इसके अलावा भी अगर पानी उतर भी जाए तो गार् मिट्टी आदि से नाला भरा होता है जिससे गाड़ियों की आवाजाही नहीं हो पाती। उन्होंने प्रशासन से अपील की बंई नाले पर पुल बनाने के लिए कोई संज्ञान लिया जाए ताकि लोगों को इस परेशानी से निजात मिल सके।