Another video of the nefarious act committed by Bovine smugglers in Samba district has surfaced: Incident took place at 3 o’clock in the last night

सांबा जिले में गोवंश तस्करों द्वारा की गई एक और नापाक हरकत का वीडियो आया सामने: रात के 3 बजे की है यह बात

सांबा जिले में गोवंश तस्करी वालों द्वारा की गई एक और नापाक हरकत का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में यह पता चलता है कि रात के तकरीबन तीन बजे एक बोलेरो पिकअप गाड़ी आती है जिसमें 7-8 गोवंश तस्कर काले रंग के कपड़े पहने हुए बैठे हुए हैं। वह गाड़ी फ्लड कंट्रोल डिपार्टमेंट के बाहर की सड़क पर रूकती है और उसमें से आदमी उतरते हैं और फ्लड कंट्रोल ऑफिस कंपलेक्स के अंदर जाकर वहां पर बेजुबान गायों को उठाने की कोशिश करते हैं और यहां तक की उसमें वह तीन-चार गए अपने साथ लेने में सफल भी हो जाते हैं। घटना के समय का यह वीडियो साथ में ही रहने वाले रोहित संब्याल सपुत्र करण सिंह के घर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरा का है। इस वीडियो को देखकर हैरानी होती है कि किस प्रकार यह गोवंश तस्कर सरेआम रात के 3:00 बजे खुले में घूम रहे हैं और उनको किसी प्रकार का कोई डर नहीं है। किस तरह से यह रख अंब टाली में लगा हुआ नाका क्रॉस करके सांबा तक पहुंच जाते हैं और बीच सांबा से बेजुबान जानवरों को उठाकर ले जाते हैं, ये एक समझ से पर एक ही बात है। इससे पता चलता है कि इन बोवाइन स्मगलर्स के हौसले कितने बुलंद हैं।

हमने सांबा टाइम्स के जरिए आपको पहले भी दिखाया था कि किस प्रकार आज से तीन-चार महीने पहले इन गो वंश तस्करों ने ने बन तालाब के इलाके में जो की सांबा के बीचो-बीच स्थित है और वहां पर जाने के लिए गाड़ी का जो रास्ता है वह एक ही है, जो की बुदवानी से होकर जाता है, यह बन तालाब के इलाके में पहुंच गए थे और वहां जब पहुंचे थे तो यह हथियारों से लैस थे।

इस बाबात हमने सांबा टाइम्स में वह पूरी रिपोर्ट प्रसारित की थी और वह सीसीटीवी फुटेज भी प्रसारित किया था बाद में सांबा के लोग इस बाबत एसपी सांबा विनय शर्मा जी से भी मिले थे और उन्होंने पूरा विश्वास दिया था कि वह इन गोवंश तस्करों को जल्दी पकड़ लेंगे। यह बात नहीं है कि सांबा पुलिस काम नहीं कर रही है आए दिन गोवंश तस्कर पकड़े जाते हैं और उन पर कार्रवाई होती है लेकिन फिर भी यह देखने में आया है कि यह जो बोवाइन स्मगलर्स है वे बिल्कुल निडर होकर जैसे इनको कानून का कोई लिहाज ही नहीं है बेधड़क रात के 3:00 बजे सांबा के इलाके में घूम रहे हैं। तो उसमें कहीं ना कहीं यह लगता है कि पुलिस की तरफ से कोई कमी रह जाती है जिस तरह से यह बेखोफ बेधड़क तरीके से घूम रहे हैं इससे लोगों को यह लगने लगा है कि कहीं यह कोई किसी घर में चोरी की वारदात को अंजाम न दे दें यहां यूं कहें यह कोई डकैती को अंजाम न दे दें जिससे जान माल का नुकसान भी हो सकता है। हमारी सांबा पुलिस से यह गुजारिश है कि जितने भी नाका है जो सांबा में एंटर करते हैं उन पर अपनी नजर रखी जाए।अभी सांबा पुलिस और डिस्टिक एडमिनिस्ट्रेशन एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से पीछे हाईवे पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाए थे तो हमारा उनसे यह अनुरोध है कि ऐसे सीसीटीवी कैमरे सांबा में एंट्री करने वाले पॉइंट्स जैसे कि रख अंब टाली चौक जो है वहां पर भी लगाए जाएं ताकि इन आने वाले लोगों की पहचान हो सके। निश्चित तौर पर यह गोवंश तस्कर चक दयाला और चक गुजरां के इलाके के रहने वाले थे, जो वहां से सांबा तक पहुंच गए। हमारा प्रशासन से यह अनुरोध है कि इन नाकों को पक्का किया जाए ताकि आने वाले भविष्य में कोई बड़ी वारदात न होना पाए जिससे जान माल का नुकसान हो। रोहित संब्याल के मुताबिक उन्होंने इस बाबात पुलिस स्टेशन सांबा को जानकारी दे दी थी और सांबा पुलिस मौके का मुआयना करने भी पहुंची थी।