KYASC सोसायटी कठुआ द्वारा पाली हाउस नर्सरी के लिए पांच दिवसीय कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया।
कठुआ जिले के मरहीन हीरानगर गांव देवो चक में KYASC Society कठुआ द्वारा पॉली हाउस नर्सरी के लिए पांच दिवसीय कौशल विकास का आयोजन किया गया। जिसमें डीडीएम नाबार्ड कठुआ श्री अमित कुमार मुख्य अतिथि थे। और श्री गुलाम रसूल वानी निदेशक आरएसईटीआई-एसबीआई कठुआ सम्मानित अतिथि थे। श्री सुभाष चंदर एफएलसीसी, श्री। रंजॉय गुप्ता रीच स्कॉलर सेंट्रल यूनिवर्सिटी जम्मू।
इस प्रोग्राम के संचालक श्री केके भारद्वाज थे । वह KYASC सोसाइटी के चेयरमैन हैंं।
इस मौके पर कई अन्य सदस्य भी शामिल थे।
श्रीमती रेखा रानी, श्रीमती निर्मल कांता सरपंच ग्राम देवो चक, और इस कार्यक्रम में गांव के अमन कुमार नायब सरपंच भी मौजूद थे।