जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू से अमरनाथ यात्रा तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को जम्मू आधार शिविर यात्री निवास से अमरनाथ यात्रा तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तीर्थयात्री दक्षिण कश्मीर हिमालय में भगवान शिव के 3,880 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की तीर्थयात्रा के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू से पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हो गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, 62 दिनों तक चलने वाली तीर्थयात्रा 1 जुलाई को कश्मीर से जुड़वां रास्तों से शुरू होगी। पारंपरिक जुड़वां ट्रैक अनंतनाग जिले में 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग और गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर छोटा लेकिन खड़ी बालटाल मार्ग हैं।