मात्र 3 साल पहले बनी सोड़म की रोड की उड़ी धज्जियां: कई स्थानों पर पूरी की पूरी उखड़ी

Screenshot_20230824_172040

मात्र 3 साल पहले बनी गांव सोड़म को जाती रोड की धज्जियां उड़ चुकी है। सनद रहे की 3 साल पहले गांव गोरन से लेकर समोठा तक कोई सात आठ किलोमीटर लंबी ब्लैक टॉप सड़क का निर्माण हुआ था। लेकिन यह सड़क मात्र 3 साल के अंदर ही उखड़ गई। हालांकि गांव गोरन से सोड़म गांव की चढ़ाई तक रोड ठीक है और कहीं कहीं से उखड़ी है, लेकिन जैसे ही पहाड़ी के टॉप से हम गांव सोड़म की तरफ जाते हैं तो कई स्थान पर इस रोड की बुरी हालत हो चुकी है। कहीं पर पूरे के पूरे इसको सपोर्ट देने के लिए लगाए गए डंगे गिर चुके हैं और कहीं पूरी रोड ही बह चुकी है और पत्थर बाहर आ गए हैं। ठेकेदार ने किस तरह का मटेरियल का यहां पर उपयोग किया होगा इस सड़क की हाल तो देखकर ही पता चलता है इस सड़क के बह जाने से गांव सोड़म को जो जाने का रास्ता है वह बंद हो चुका है और यह लोगों के लिए एक बहुत ही सरदर्द का विषय बना हुआ है। हमारा प्रशासन से यह अनुरोध है कि इस रोड को बनाने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई की जाए और इस रोड को ठीक कीया जाए।